मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में पढ़े मंत्र, 7 समुंदर पार हुए फेरे, देखें कैसे हुई ऑनलाइन शादी - Seoni couple married online in America

अमेरिका में रहने वाले दूल्हा-दूल्हन का विवाह सिवनी में बैठे पंडितजी ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से कराया. यह विवाह पूर्णता हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ है. जानें क्या रही 7 समुंदर पार ऑनलाइन विवाह की खासियत.

Online marrige  mp
ऑनलाइन विवाह

By

Published : May 24, 2023, 8:32 PM IST

ऑनलाइन विवाह

सिवनी।दूल्हा दुल्हन अमेरिका में फेरे ले रहे थे और शादी की रस्मों के लिए मंत्रोचार सिवनी से हो रहा था मामला डिजिटल शादी का है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. सिवनी के बारापत्थर का रहने वाला युवक अमेरिका में नौकरी करता है. शादी करने के लिए घर आने की छुट्टी नहीं मिली तो हिंदू रीति रिवाज से सिवनी के पंडित ने ऑनलाइन शादी करा दी.

हिन्दू रीति रिवाज से हुई डिजिटल शादी, निभाई रस्में:देवांश और सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं और 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर विवाह के बंधन में बंध गए. इस विवाह की सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया. इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल हुए.

धर्म और कर्म एक साथ निभाया:सिवनी में बैठकर अमेरिका में जोड़ों की ऑनलाइन शादी कराने वाले पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि पहला मौका है जब उन्होंने ऑनलाइन शादी कराई है. धार्मिक रीति रिवाज और परिवार के संग नवविवाहित जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन नौकरी से छुट्टी नहीं मिली इसलिए ऑनलाइन तरीके से धर्म भी निभाया और अपने कार्य क्षेत्र में भी भी डटे रहे.

ट्रैक्टर से दुल्हनियां ले जाएंगे! नहीं मिले वाहन तो ट्रैक्टरों से चल पड़ी बारात, अनोखी शादी देख लोग हैरान

शादी के 60 साल बाद फिर निकली बारात, 61 जोड़ों ने लिए सात फेरे

शादी के बाद सत्यनारायण व्रत कथा का भी हुई ऑनलाइन:आमतौर पर शादी के बाद जब नवविवाहित जोड़ा अपने नए जीवन में प्रवेश करता है तो घरों में सत्यनारायण व्रत कथा की जाती है. यहां पर भी शादी के बाद ऑनलाइन तरीके से फिर पंडित जी ने सत्यनारायण व्रत कथा करवाया और विधि विधान से नवविवाहित जोड़ों में सत्यनारायण व्रत कथा अमेरिका में बैठकर की इस शादी की काफी चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details