सिवनी।दूल्हा दुल्हन अमेरिका में फेरे ले रहे थे और शादी की रस्मों के लिए मंत्रोचार सिवनी से हो रहा था मामला डिजिटल शादी का है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. सिवनी के बारापत्थर का रहने वाला युवक अमेरिका में नौकरी करता है. शादी करने के लिए घर आने की छुट्टी नहीं मिली तो हिंदू रीति रिवाज से सिवनी के पंडित ने ऑनलाइन शादी करा दी.
हिन्दू रीति रिवाज से हुई डिजिटल शादी, निभाई रस्में:देवांश और सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं और 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर विवाह के बंधन में बंध गए. इस विवाह की सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया. इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल हुए.
धर्म और कर्म एक साथ निभाया:सिवनी में बैठकर अमेरिका में जोड़ों की ऑनलाइन शादी कराने वाले पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि पहला मौका है जब उन्होंने ऑनलाइन शादी कराई है. धार्मिक रीति रिवाज और परिवार के संग नवविवाहित जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन नौकरी से छुट्टी नहीं मिली इसलिए ऑनलाइन तरीके से धर्म भी निभाया और अपने कार्य क्षेत्र में भी भी डटे रहे.