सिवनी| जिले में लगातार मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के चलते लखनादौन तहसील में एसडीएम, खाद्य विभाग, तहसीलदार, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर कई होटलों और मावा की छोटी फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई, जांच के दौरान मौके पर पहुंचकर होटलों से मिष्ठानों के सैंपल लिए गए.
टीम ने जब जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम पर दबिश दी तो बहुत सारी अनियमितता सामने आई है. जिसमें रसगुल्ले में मरे चीटे पड़े हुए थे और तैयार की गई सामग्री को नीचे ही गंदी जगह पर रखा जा रहा था. साफ-सफाई का कोई भी इंतजाम नजर नहीं आया.
मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग अनियमितताओं को देखते हुए टीम द्वारा डिस्पोज कराए जाने की तुरंत कार्रवाई की गई, जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा विनिष्टिकरण किया गया. वहीं लखनादौन से कुछ ही दूरी पर गांव साजपानी में बलराम पटेल की मावा की छोटी फैक्ट्री पर तैयार किए जा रहे सामान का जांच हेतु सैम्पल लिया गया और साथ ही अनियमितताएं भी देखने को मिली. जिसके चलते अधिकारियों ने मावा मिष्ठान जब्त किया और उन्हें भी नष्ट करने के लिए भेज दिया.
लखनादौन में तेल रिफाइनरी के कारोबार की भी जांच की गई. जिसमें कार्रवाई के दौरान पाया गया कि एक ही तेल पर तीन ब्रांडों की पैकिंग की जा रही थी. एक ही क्वालिटी के तेल को महाकौशल, मारूति और पवनी गोल्ड तेल के नाम से अलग-अलग पैकिंग किया जा रहा था. इसके अलावा तेल फेक्ट्री की गोदाम में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही थे. कमरों में न फायर सुरक्षा और न ही कोई वेंटिलेटर नजर आया. वहीं बिजली की लाइन की फिटिंग तक व्यवस्थित नही थीं, जिससे कई अनहोनी का अंदाजा लगाया जा सकता है.