सिवनी। जिले के साजपानी विकासखंड धनौरा में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक एमएल पन्द्रे को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पन्द्रे पर छात्रों के साथ गाली गलौज करने का आरोप है.
छात्रों के साथ गाली गलौज करना हॉस्टल अधीक्षक को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित - Viral in audio social media
सिवनी जिले के साजपानी विकासखंड धनौरा में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक एमएल पन्द्रे को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.
छात्रावास साजपानी के छात्र और अधीक्षक के बीच कथित वायरल ऑडियो की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है. छात्र ने अधीक्षक पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. आरोप सही पाए जाने और बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अधीक्षक पन्द्रे और छात्रों के बीच हुए वार्तालाप का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्रों के साथ गाली- गलौज करते सुनाई दे रहे हैं.