सिवनी। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है. कमलनाथ सरकार ने जिस तरह से शिक्षकों के तबादलों की बाढ़ ला दी है, उसमें कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. स्कूलों में कहीं शिक्षक छात्रों से ज्यादा हैं, तो कहीं कम. ऐसा ही एक मामला जिले के छपारा विकासखंड में सामने आया हैं, जहां स्कूल में तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक पदस्थ हो गए हैं.
जिले के छपारा विकासखंड में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. घोघरी ग्राम में प्राइमरी स्कूल में महज तीन बच्चे पढ़ने आते हैं. मध्यप्रदेश सरकार के किए गए तबादलों ने 3 बच्चे वाले स्कूल में दो अन्य शिक्षकों को और पदस्थ कर दिया है, जबकि स्कूल की एक शिक्षिका का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया.
प्राइमरी स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. 2015 में इस भवन को डिस्मेंटल करने के आदेश दिए थे, फिलहाल स्कूल एनएच सेवन रोड के किनारे एक निजी मकान के छोटे से कमरे में चल रहा है, जहां ना तो ब्लैक बोर्ड है ना ही पढ़ाने के लिए कोई संसाधन है. जिसके चलते गांव के अधिकतर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में मोटी फीस देकर पढ़ने जाने के लिए मजबूर हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षक स्कूल की पढ़ाई में ध्यान ना देते हुए अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं.