भोपाल। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने मध्य प्रदेश में 'मां तुझे प्रणाम' योजना को अमली जामा पहनाया गया है. इसके तहत दो सौ बालिकाओं को सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे देश की सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा तो लें ही, साथ में उन्हें सुरक्षा बलों पर नाज भी हो. राज्य सरकार आगामी दो मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन करने जा रही है. इसी के तहत 'मां तुझे प्रणाम' योजना में 200 बालिकाओं को राष्ट्र की सीमाओं तक भ्रमण पर भेजा जाएगा. यह दल दो मई को भोपाल से रवाना होगा और सात मई को वापस लौटेगा. (mp girls visit international border)
हितग्राही बालिकाओं को किया जाएगा आमंत्रित:राज्य में दो मई को भोपाल में लाडली लक्ष्मी उत्सव का गरिमामय आयोजन किया जाने वाला है. इसमें लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में बालिकाओं को ड्राइविंग लायसेंस देने और मां तुझे प्रणाम योजना में चयनित बालिकाओं को देश की सीमाओं के भ्रमण यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. (security arrangement of Indian army)
प्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां:ज्ञात हो कि प्रदेश में एक अप्रैल 2007 से प्रारंभ लाडली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं के सशक्तीकरण का कार्य हुआ है. प्रदेश में करीब 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं. लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के विकास, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन और स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य पूरे करने में योजना की उपयोगिता सिद्ध हुई है. (Maa Tujhe Pranam scheme in MP)