मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की दो सौ लड़कियां देखेंगी सीमा की चौकसी, बालिकाओं को दिया जाएगा ड्राइविंग लायसेंस - security arrangement of Indian army

मध्यप्रदेश सरकार आगामी दो से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव (Ladli laxmi utsav) मना रही है. इस मौके पर बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे और मां तुझे प्रणाम योजना के तहत चयनित 200 बालिकाओं को सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा, जो सात मई को लौटेंगी. वहीं तीन से 11 मई की अवधि में पंचायत स्तर पर भी उत्सव होगा. इसमें विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों से लाडली लक्ष्मियों को जोड़ा जाएगा. (mp girls visit international border) (Indian army girls squad)

mp girls visit international border security arrangement of Indian army
मध्य प्रदेश की लड़कियां देखेंगी सीमा की चौकसी

By

Published : Apr 20, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 2:03 PM IST

भोपाल। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने मध्य प्रदेश में 'मां तुझे प्रणाम' योजना को अमली जामा पहनाया गया है. इसके तहत दो सौ बालिकाओं को सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे देश की सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा तो लें ही, साथ में उन्हें सुरक्षा बलों पर नाज भी हो. राज्य सरकार आगामी दो मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन करने जा रही है. इसी के तहत 'मां तुझे प्रणाम' योजना में 200 बालिकाओं को राष्ट्र की सीमाओं तक भ्रमण पर भेजा जाएगा. यह दल दो मई को भोपाल से रवाना होगा और सात मई को वापस लौटेगा. (mp girls visit international border)

हितग्राही बालिकाओं को किया जाएगा आमंत्रित:राज्य में दो मई को भोपाल में लाडली लक्ष्मी उत्सव का गरिमामय आयोजन किया जाने वाला है. इसमें लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में बालिकाओं को ड्राइविंग लायसेंस देने और मां तुझे प्रणाम योजना में चयनित बालिकाओं को देश की सीमाओं के भ्रमण यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. (security arrangement of Indian army)

प्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां:ज्ञात हो कि प्रदेश में एक अप्रैल 2007 से प्रारंभ लाडली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं के सशक्तीकरण का कार्य हुआ है. प्रदेश में करीब 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं. लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के विकास, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन और स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य पूरे करने में योजना की उपयोगिता सिद्ध हुई है. (Maa Tujhe Pranam scheme in MP)

'मनभेद और मतभेद' को भेदने के लिए आज कमलनाथ का डिनर प्रोग्राम, मिशन 2023 के लिए बनेगी रणनीति

दो मई को भोपाल में कार्यक्रम:एक तरफ जहां दो मई को भोपाल में कार्यक्रम होगा, वहीं तीन से 11 मई की अवधि में पंचायत स्तर पर भी उत्सव होगा. इसमें विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों से लाडली लक्ष्मियों को जोड़ा जाएगा. इन गतिविधियों में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, फॉलिक एसिड टेबलेट्स वितरण, रंगोली एवं अन्य स्पर्धाओ के साथ खेलकूद भी शामिल हैं. (Ladli laxmi utsav in mp)

सीएम शिवराज ने चिंतन बैठक में दिये थे निर्देश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में गत 26 मार्च को चिंतन बैठक में मई माह में भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री चौहान का मत है कि मध्यप्रदेश के लिए इतनी बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियों का होना गर्व की बात है. इन बेटियों को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी. बेटियां अनेक क्षेत्रों में लीड कर रही हैं. इस उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए लाडली लक्ष्मी उत्सव की रूपरेखा बनाई गई है.

(एजेंसी-आईएएनएस)

Last Updated : Apr 20, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details