मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनीः मंडी में स्थानीय व्यापारियों ने सीताफल की खरीदी से किया इंकार - Tax Recovery in Sitaphal Market

सिवनी के छपारा के मंडी में बाहरी व्यापारियों से कोरोना संक्रमण के खतरे और मंडी में टैक्स वसूली को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करते हुए खरीदी से इंकार कर दिया.

Sitaphal mandi
सीताफल मंडी

By

Published : Oct 10, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:17 PM IST

सिवनी।मौसमी फलों के सीजन में सभी व्यापारियों को अच्छी कमाई की आस होती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी व्यापार ठप है. इन दिनों सीताफल का सीजन चल रहा है. जिसे लेकर सीताफल मंडी से व्यापारी सीताफल ले रहे थे, लेकिन बाहरी व्यापारियों से कोरोना संक्रमण के खतरे और मंडी में टैक्स वसूली को लेकर व्यापारियों ने खरीदी बंद कर दी. साथ ही स्थानीय व्यापारियों ने बाहरी व्यापारियों और टैक्स वसूली का विरोध किया.

व्यापारियों ने सीताफल की खरीदी से किया इंकार

छपारा का सीताफल दूर-दूर तक प्रसिद्ध है, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में इसे दर्जन के दाम से बेचा जाता है. सिवनी जिले में सबसे ज्यादा और अच्छी गुणवत्ता का सीताफल छपारा क्षेत्र में ही होता है. गुरुवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मंडी पहुंचे थे और मंडी में किसानों से पांच और दस रुपए की राशि वसूली करने जैसे मुद्दे उठाए थे.

सीताफल मंडी में स्थानीय व्यापारियों ने किया विरोध

शुक्रवार को स्थानीय व्यापारी इन मुद्दों को लेकर भड़क गए, व्यापारियों ने कोरोनाकाल में संक्रमण की आशंका जताते हुए बाहरी व्यापारियों की एंट्री को लेकर विरोध जताया. साथ ही खरीदी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद तहसीलदार और सचिव ने मंडी पहुंचकर व्यापारियों से बात की. मामला शांत नहीं होने पर एसडीएम भी पहुंचे, जिन्होंने व्यापारी किसानों से चर्चा की.

ये भी पढ़े-इंदौर में साइकिलिंग को दिया जाएगा बढ़ावा, शुरू होगी प्रतिस्पर्धा

बैठकी बाजार के ठेकेदार ने किसानों और व्यापारियों से शुल्क वसूली के मामले में प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अब सिर्फ व्यापारियों से शुल्क वसूला जाएगा. प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याएं सुलझाने का भी आश्वासन दिया है. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details