सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा में अंग्रेजी शराब दुकान में खुलेआम देसी शराब बिक रही है, इसी तरह भोमा छुई में भी देसी शराब बिक रही. शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग और कान्हीवाड़ा पुलिस मौन है.
जिले में शराब ठेकेदार हुए बे-लगाम, अंग्रेजी शराब दुकान में बिक रही देसी शराब
सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा में अंग्रेजी शराब दुकान में खुलेआम देसी शराब बिक रही है, इसी तरह भोमा छुई में भी देसी शराब बिक रही. शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग और कान्हीवाड़ा पुलिस मौन है.
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री नईम खान ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए आबकारी विभाग और पुलिस पर शराब ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. प्रदेश महामंत्री ने बताया कि इन दिनों कान्हीवाड़ा थाने के अंतर्गत छुई और भोमा की देसी शराब दुकानों में खुलकर अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. इतना ही नहीं कान्हीवाड़ा की अंग्रेजी शराब दुकान में दिनदहाड़े देसी शराब परोसी जा रही है. साथ ही शासन के नियमों को तार-तार करते हुए ये दुकानें स्टेट हाईवे के 200 मीटर के अंदर बनाई गईं. जिसके चलते शराबी व्यक्ति रोड पर नशे में धुत नजर आता है.