मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NH-26 पर मिला तेंदुए का शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत - सिवनी

नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

NH-26 पर मिला तेंदुए का शव

By

Published : Aug 5, 2019, 3:10 PM IST

सिवनी। नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है.

NH-26 पर मिला तेंदुए का शव

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-26 पर ग्राम बचई में महाकोश शुगर मिल की छोटी पहाड़ी के पास तेंदुआ एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. इससे वह सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरा. नाली में गिरने से तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को जैसे ही ये जानकारी दी, तो पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी की टीम घटना स्थल पर पहुंची.

पोस्टमॉर्टम के लिए तेंदुए के शव को नरसिंहपुर के मुंगवानी वन विभाग के डिपो में लाया गाया था. यहां से नियमानुसार आला अधिकारियों की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details