होशंगाबाद। चुनाव जीतने के बाद सिवनी-मालवा से बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा एक्शन मोड में दिखाई दिए. बीजेपी विधायक जनपद सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पहुंचे थे. बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने वहां मौजूद अधिकारियों को आम जनता के विकास कार्यों को ईमानदारी से करने को कहा.
समीक्षा बैठक में एक्शन मोड में नजर आए बीजेपी विधायक, अधिकारियों पर जमकर बरसे - जनपद सभागार
सिवनी में जनपद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बीजेपी विधायक एक्शन मोड में नजर आए. विधायक ने सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी.
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि वे शिकायतों का जो भी आवेदन विभाग में दें, उसका रिसीविंग जरूर लें. अगर काम में कोई देरी होती है, तो फिर उस आवेदन को विधायक के पास भेजें. जिस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी. सभी विभागों की समीक्षा बैठक में विधायक द्वारा सिर्फ ग्राम पंचायत सचिव और सरपंचों से चर्चा की.
बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने चेतावनी दी कि अगली समीक्षा बैठक से पहले जो भी काम अधूरे रहते हैं, उन्हें पूरा कर लिया जाना चाहिए, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस बैठक में जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बैठक से नदारद रहीं. इस बारे में विधायक प्रेमशंकर का कहना है कि उन्होंने खुद फोन कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए.