सिवनी में डबल मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिवनी में डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस काफी दिनों से जांच कर रही थी. पूछताछ के बाद प्रदीप पर पुलिस को शक हुआ. और सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
सिवनी। जिले भर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में किंदरई थाना पुलिस ने मर्डर के 2 मामलों में शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जामुन पानी गांव में रहने वाला प्रदीप डबल मर्डर केस का आरोपी है, जिसने धन सिंह उईके के बेटे रुकुम उइके की हत्या कर दी थी. वहीं दूसरा मर्डर किंदरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदरी गांव का है, जहां की रहने वाली गर्भवती बेलकली बाई को नेशनल हाईवे स्थित बंजारी मंदिर के पास मारकर गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया था. आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों, फॉरेंसिक टीम और मृतक के परिजनों की उपस्थिति में खुदाई की, तो कंकाल बरामद हुआ. मृतिका के पिता पतिराम ने बताया कि आरोपी प्रदीप का घर में आना-जाना था, जो अपने साथियों के साथ नागपुर में मजदूरी का काम करता था. इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एसडीओपी, एसडीओ, थाना प्रभारी और फॉरेंसिंक टीम मौके पर उपस्थित रहे.