सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग को ढूंढ़ नहीं पाई है. जिससे दुखी पीड़िता के पिता ने मौत को गले लगा लिया.
आदिवासी किशोरी के गर्भवती होने पर अपहरण, तीन माह बाद भी नहीं मिली पीड़िता तो पिता ने दी जान - आदिवासी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
एक आदिवासी किशोरी से पड़ोसी बार-बार दुष्कर्म करता रहा, जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया, तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, बेटी के लापता होने के सदमें में पिता ने भी जान दे दी.
नाबालिग से रेप के बाद अपहरण
मामला केवलारी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग से गांव का ही एक युवक यौन शोषण करता रहा. नाबालिग के गर्भवती हो जाने के बाद उसने नाबालिग का अपहरण कर लिया. पुलिस तीन महीने गुजर जाने के बाद भी नाबालिग को ढूंढने में नाकाम रही.
नाबालिग के साथ रेप के बाद पिता ने सदमे में आकर कुएं में कूदकर जान दे दी. केवलारी पुलिस की लापरवाही से परिजनों में आक्रोश है. गुस्साए परिजनों ने आंदोलन की चेतावनी के बाद पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:54 PM IST