मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की कीटनाशक की दुकानों पर छापामार कार्रवाई

सिवनी में कृषि और राजस्व विभाग ने शहर की कीटनाशक दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. विभाग की इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया.

siwni

By

Published : May 19, 2019, 5:05 PM IST

सिवनी। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग ने शहर की कीटनाशक दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. विभाग की इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अधिकारियों ने दुकान में रखी दवाइयों की जांच की. कार्रवाई में बिना लाइसेंस और एक्सपायरी दवाइयां बिकती हुई पाई गई.

दवाइयों का निरीक्षण का करता अमला

कृषि और राजस्व विभाग के चार अलग-अलग टीम ने कीटनाशक दुकानों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. अमले ने गणेश बीज भंडार सहित तीन शिवपुर, नन्दरवाडा और रमपुरा की दुकानों पर कार्रवाई की.

कृषि विभाग के एसडीओ संजय पाठक ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर पूरे जिले में अलग-अलग टीमें बनाकर एसडीएम के निर्देशन में कई कीटनाशक दुकानों की जांच की जा रही है ताकि दुकानों में एक्सपायरी डेट की या बिना लाईसेंस की दवाईयों तो नहीं बिक रही है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा हो.

कृषि विभाग और प्रशासनिक अमले की संयुक्त कार्रवाई में कुछ दुकानों पर कीटनाशक की एक्सपायरी दवाइयां बिकती हुई मिली. अमले ने दुकानों से एक्सपायरी दवाइंयों को जब्त कर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details