सिवनी। केवलारी के ग्वारी गांव में अवैध शराब का कारोबार लम्बे समय से जारी है. केवलारी विधायक राकेश पाल और ग्रामीणों की शिकायत पर जिला आबकारी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. जहां कुछ लोगों के घरों से बड़ी मात्रा में महुआ लहान और कच्ची शराब बरामद हुई. इसमें कुल 10 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
25 लीटर कच्ची शराब और 15 सौ लीटर महुआ लहान जब्त, आबकारी विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई - केवलारी पुलिस
जिले के केवलारी तहसील के गांवों में भी अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था. जिला आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अब इस पर कार्रवाई की है.
![25 लीटर कच्ची शराब और 15 सौ लीटर महुआ लहान जब्त, आबकारी विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3816837-thumbnail-3x2-img.jpg)
जिले के केवलारी तहसील के गांव ग्वारी और आसपास के अन्य गांव में भी लगातार कई दिनों से अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था. इन गांवों में आदिवासी लोगों की संख्या अधिक है. जिला आबकारी अधिकारी हसन गोहिया ने बताया कि 10-15 घरों की तलाशी ली गई, जहां से 15 सौ लीटर अवैध महुआ लहान, 25 लीटर कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन जब्त किये गए. उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने का कारोबार लम्बे समय से चल रहा था, जिस पर कार्रवाई की गई है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.