मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023 पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज- "मध्य प्रदेश का चुनाव सनातन धर्म और अधर्म की लड़ाई है" - MP Election is fight of Sanatan Dharma and Adharma

Jagadguru Rambhadracharya on MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कथा वाचक और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा है कि "यह किसी पार्टी विशेष या नेताओं के बीच चुनाव नहीं हो रहे, बल्कि सनातन धर्म और अधर्म की लड़ाई है, जिसमें अंत में धर्म ही जीतेगा है."

Etv BharatJagadguru Rambhadracharya on MP Election 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य

सिवनी।मध्य प्रदेश में आजकल धार्मिक मंचों का इस्तेमाल अब पार्टियों के प्रचार के साधन के रूप में होने लगा है. ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कथा वाचक और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने सिवनी में कहा है कि "यह किसी पार्टी विशेष या नेताओं के बीच चुनाव नहीं हो रहा, बल्कि सनातन धर्म और अधर्म की लड़ाई है, जिसमें अंत में धर्म ही जीतेगा."

चुनाव पार्टियों की नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म की लड़ाई:इन दिनोंकथावाचक जगद्गुरु पंडित रामभद्राचार्य महाराज सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बुलावे पर कथा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने प्रवचन में कहा कि "मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव न तो भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रहे हैं और न तो कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच हो रहे हैं, बल्कि यह सनातन धर्म और अधर्म की लड़ाई है. हमें देखना होगा कि कौन जीतता है लेकिन सबको मालूम है कि अंत में जीत धर्म की होती है."

भाजपा के लिए खुलकर बोले रामभद्राचार्य महाराज:इतना ही नहीं कथा के दौरान ही पंडित रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि "मध्य प्रदेश में आप लोग भाजपा का कमल खिला दीजिए उसके बाद सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन को मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी है, 2024 के चुनाव को लेकर भी रामभद्राचार्य ने कटनी की कथा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीतने का दावा किया था.

ये भी पढ़ें:-

धार्मिक मंच बने अब पार्टियों के प्रचार का साधन: प्रदेश में हर नेता अब कथा के जरिए अपनी चुनावी नैया को पार लगाने में लगा है. धार्मिक मंचों का उपयोग अब राजनीतिक मंचों के रूप में होना एक आम बात हो गई है. एक तरफ पंडित रामभद्राचार्य महाराज खुलकर बीजेपी की तारीफ करते नजर आते हैं, तो वहीं कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कराई थी इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी धार्मिक मंच से खुलकर पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा में कराए गए विकास की तारीफ की थी.

Last Updated : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details