मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कराह रही 29 शावकों को जन्म देने वाली बाघिन, प्रबंधन ने कराया इलाज - Pench Tiger Reserve

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की सबसे चर्चित कालर वाली बाघिन बीते दिनों घायल हो गई थी, जिसका प्रबंधन ने रेस्क्यू कर इलाज कराया. इस बाघिन के नाम 29 शावकों के जन्म देने का रिकॉर्ड है.

Injured tigress T- 15
घायल हुई कालर वाली बाघिन

By

Published : Dec 19, 2019, 9:11 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली और सबकी चहेती कॉलर वाली बाघिन के घायल होने पर उसका एक हफ्ते तक इलाज किया गया. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन टी-15 का रेस्क्यू करने के बाद उसका इलाज किया है. ये बाघिन बाघ से लड़ाई के दौरान घायल हो गई थी.

घायल हुई कालर वाली बाघिन

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक बाघ के साथ लड़ाई में बाघिन घायल हो गयी थी. घायल होने के बाद प्रबंधन की टीम ने इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया था, लेकिन बाघिन का मूवमेंट कम होने के चलते उसे दोबारा इलाज के लिए टीम ने रेस्क्यू कर बाघिन का इलाज किया.

पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन जिसे टी-15 के नाम से भी जाना जाता है. इस बाघिन के नाम सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म देने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. जो 14 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है, उसके बाद भी शावकों को जन्म दे रही है. वर्तमान में बाघिन के साथ 3 शावक भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details