सिवनी। जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से नदियों को खोखला किया जा रहा है. ताजा मामला बरघाट ब्लॉक के गोकलपुर गांव स्थित हिर्री नदी से सामने आया है, जहां सुकला, गोकलपुर सहित आसपास के रेत माफिया ट्रैक्टरों की मदद से रेत निकालकर चोरी छिपे डंपर में सप्लाई कर रहे हैं.
रेत के इस काले कारोबार पर ना तो जिम्मेदार माइनिंग विभाग कार्रवाई कर नकेल कस पा रहा है और न ही जंगल क्षेत्र से रेत निकाल रहे वाहनों पर आमागढ़ समेत अरी रेंज का वन अमला कोई कार्रवाई कर रहा है. मामले में गोकलपुर पंचायत की मिलीभगत भी सामने आ रही है.