सिवनी। जिले की केवलारी विधानसभा के मुख्यालय के बगलई ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण कार्य के नाम पर पोकलेन मशीन से खनन शुरू किया गया. देखते ही देखते गांव के 100 मीटर दूरी पर मौत का कुआं बना दिया गया. इस खनन के लिए ना तो राजस्व विभाग से अनुमति ली गई और ना ही खनिज विभाग से. इसके बाद भी खनन माफियाओं ने सरपंच के साथ मिलकर मुरम का खनन कर मौत का कुआं बना दिया.
तालाब निर्माण के नाम पर अवैध खनन, गांव के पास बन गया मौत का कुआं - केवलारी विधानसभा
सिवनी की केवलारी विधानसभा में तालाब निर्माण के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी वजह से गांव के 100 मीटर दूरी पर मौत का कुआं बना दिया गया.
बताया जाता है कि केवलारी उगली रोड पर वेयरहाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य पर पूरी मुरम खोद कर यहां रखी गई और गांव के पास मौत का कुआं बना दिया गया. कांग्रेस प्रवक्ता अकील खान ने आरोप लगाया कि जिले में भाजपा के कार्यकर्ता ही अवैध खनन में सबसे आगे हैं, उन्हें ना तो नियमों की आवश्यकता होती है और ना ही किसी का डर, जिसके चलते इन भाजपाइयों के हौसले बुलंद हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे का कहना है कि हमारी सरकार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं. प्रशासन से जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी.
जिस खनन माफिया ने मौत का कुआं बनाया है, वो स्वयं भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी और केवलारी विधायक का करीबी कहलाता है. जिसके चलते नियम विरुद्ध तरीके से मौत का कुआं बना दिया गया. अब देखना होगा कि राजस्व विभाग और खनिज विभाग इस खनन माफिया पर क्या कार्रवाई करता है.