अवैध शराब से भरा वाहन पलटा, तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार - रामपुरा थाना पुलिस
सिवनी जिले में अवैध शराब से भरा वाहन पलट गया, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त कर ली.
सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ई टोला प्लाजा के पास देर रात अवैध शराब से भरा वाहन पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की. यह शराब किस दुकान से कहा जा रही थी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. वहीं वाहन पलटने के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
जबलपुर जा रही थी शराब की खेप
पिकअप वाहन सिवनी से जबलपुर जा रही थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन को भागने का प्रयास किया गया. रफ्तार तेज होने की वजह से वाहन मढ़ई टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
नीमच जिले के रामपुरा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नरवर कीर निवासी आकंली अवैध शराब की पेटियां लेकर लोटवास घाट पर किसी को देने जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.