मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: हजारों सागौन के पेड़ों की हो रही अवैध कटाई, फॉरेस्ट गार्ड ने किया खुलासा - illegal felling of trees

सिवनी जिले के खापाबाजार गांव के जंगलों में इन दिनों हजारों सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है, जिसका खुलासा वन विभाग के ही एक फॉरेस्ट गार्ड ने किया है.

Illegal harvesting of thousands of teak trees in forest of seoni
सागौन के पेड़ों की हो रही अवैध कटाई

By

Published : Sep 22, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 4:01 PM IST

सिवनी। खापाबाजार गांव के जंगलों में इन दिनों हजारों सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है. वन विभाग के ही एक फॉरेस्ट गार्ड ने मीडिया के सामने अपने पैतृक गांव के जंगल के हालात बयान कर बरघाट प्रोजेक्ट के अधिकारियों पर पेड़ों की अवैध कटाई करवाने का आरोप लगाया है.

सागौन के पेड़ों की हो रही अवैध कटाई

इस मामले में अधिकारियों पर आरोप लगाने वाला अनिल भलावी सिवनी की खवासा रेंज में पदस्थ है और ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव खापाबाजार पहुंचा था, जहां ग्रामीणों की शिकायत के बाद गोंडी हिनोतिया के जंगल में उसने सागौन के हजारों पेड़ों की अवैध कटाई को देखा. फॉरेस्ट गार्ड अनिल भलावी का कहना है कि करीब दो हजार सागौन के पेड़ काटे गए हैं, जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में भी की है, इसके बावजूद अब तक इस पूरे मामले में बरघाट प्रोजेक्ट की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़े-MP में 5 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, सीएम शिवराज ने दिए आदेश

अनिल ने कहा कि पूरे मामले में बरघाट प्रोजेक्ट के अधिकारी जांच की बात कहकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाते नजर आ रहे हैं. इस मामले की जानकारी अनिल भलावी ने मीडिया से रूबरू होकर दी है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details