सिवनी। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा थाना के सुखवाहा गांव में चार चोरों की ग्रामीणों ने उस समय जमकर धुनाई कर दी, जब इन चोरों को मक्का और धान चुराकर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
धान चोरी करते वक्त चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर पहुंचाया थाने - सिवनी ग्रामीण चोर को रस्सी से बांधा
सिवनी में ग्रामीणों ने चोर को धान चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चार चोरों को रस्सी से बांधकर थाने ले गए.
चोरों ने 6 किसानों के खेत और खलिहान से भारी मात्रा में धान चुराकर पुलिया और जंगल में छिपाकर रखे थे. किसान ने जैसे ही धान बेचते हुए एक युवक को देखा तो उसने अपनी धान को पहचान लिया और फिर क्या था ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. पूछताछ में पकड़े गए चोर ने तीन साथियों का नाम बताया.
ग्रामीणों ने तुरंत बिना देरी किए चारों चोर को पकड़कर रस्सी से बांधा और उनकी धुनाई कर दी. फिर चोरों को रस्सी से बांधकर पैदल थाना ले जाया गया. हालांकि आधे रास्ते में ही सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई थी पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.