मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'घर-घर पोषण व्यवहार' कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं दे सके सवालों के जवाब

महिला बाल विकास परियोजना लखनादौन ने घर-घर पोषण व्यवहार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सब्जियों से मिलने वाले विटामिन के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया.

पोषण आहार के सेवन का बताया गया तरीका

By

Published : Sep 26, 2019, 3:09 PM IST

सिवनी। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत लखनादौन में वृहद पोषण सभा का आयोजन किया गया. लखनादौन महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित 'घर-घर पोषण व्यवहार' कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने भी शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान परियोजना विभाग ने विटामिन व्यंजनों का स्टॉल लगाकर कुपोषण से बचने के टिप्स दिए.

'घर-घर पोषण व्यवहार' कार्यक्रम में दिए गए खास टिप्स

कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पोषण आहार के सेवन का तरीका बताया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर विटामिन व्यंजनों की जानकारी देने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि लोगों को बताया जाए कि किस समय कौन सी सब्जियां खानी चाहिए, इसकी जानकारी हर घर के सभी सदस्यों को दी जाए.

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम की खास बात ये रही कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यंजनों से मिलने वाले लाभ की जानकारी नहीं थी. जनप्रतिनिधियों ने 6 सब्जियों से होने वाले लाभ जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूछे तो कोई कुछ नहीं बता पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details