सिवनी। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वारी में रिछारिया मेले का आयोजन किया गया. रिछारिया बाबा मंदिर के पास 15 दिवसीय ऐतिहासिक मेले का आयोजन जारी है. यहां स्थानीय समिति से लेकर धनोरा पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. रिछारिया बाबा मंदिर में 10वीं सदी की काले पत्थर की भगवान विष्णु की अष्टभुजी प्रतिमा स्थापित है. इनके दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि रिछारिया बाबा के पूजन और दर्शन से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. संतान प्राप्ति की इच्छा के साथ ही अन्य प्रकार की मनोकामनाएं भी श्रद्धालु लेकर पहुंचते हैं.
10वीं शताब्दी की पुरातात्विक धरोहर ये स्थान:पाषाण प्रतिमा और मंदिर पुरातत्व विभाग की संरक्षित स्मारक में से एक है. मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा इसकी कई सालों से देखरेख की जा रही है. मुख्य मंदिर में काले पत्थर की भगवान विष्णु की अष्टभुजी प्रतिमा स्थापित है(historical richhariya fair organize in Seoni). मंदिर के आसपास अन्य मूर्तियां भी स्थापित है. मूर्तियां व अन्य अवशेष 10वीं शताब्दी के बताए जाते हैं. मंदिर के पास एक तालाब भी मौजूद है, जिसमें स्नान कर श्रद्धालु मंदिर विराजित रिछारिया बाबा भगवान विष्णु का पूजन करते हैं. माना जाता है कि मूर्तियां और अन्य अवशेष मंदिर के पास तालाब से खुदाई में मिले थे. इसे ग्रामीणों ने वहीं स्थापित कर मंदिर बना दिया. यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. कार्तिक पूर्णिमा के बाद रिछारिया बाबा के दर्शन करने विशेष रूप से श्रद्धालुओं यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.