श्योपुर। शिवपुरी हाईवे पर पारौन गांव के पास ग्वालियर से श्योपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे कार में सवार वनकर्मी अमित वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. ग्वालियर निवासी मृतक अमित श्योपुर वन विभाग कार्यालय में मानचित्रकार के पद पर पदस्थ थे, वह गुरुवार को करवा चौथ के बाद कार से अपनी ड्यूटी के लिए श्योपुर वापस लौट रहे थे.
श्योपुर: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - मानचित्रकार
श्योपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां तेज रफ्तार चल रही कार हाईवे के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, इससे कार मेंं सवार वन कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी वनकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल मेंं भर्ती करवाया गया है.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
वन विभाग के डीएफओ के डर से वह ड्यूटी पर समय से पहुंचने के लिए कार को तेज रफ्तार में चला रहे थे, तभी कराहल के पारोन मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.