मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए शव, बस में लगी आग

सिवनी से मंडला जा रही चौरसिया ट्रैवल्स की बस ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी और करीब एक किलोमीटर तक उन्हें घसीटते हुए ले गई. बस में फंसी हुई बाइक से लीक हुए पेट्रोल में हुई स्पार्किंग के चलते आग लग गई और बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बता दें कि हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है, वहीं सभी यात्री सुरक्षित हैं.

अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

By

Published : Sep 12, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 1:48 PM IST

सिवनी। सिवनी से मंडला जा रही चौरसिया ट्रैवल्स की बस ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके बाद भी बस रुकी नहीं, बल्कि करीब एक किलोमीटर तक तेज रफ्तार से बस में फंसे बाइक सवारों को घसीटते हुए ले गई. बस ड्राइवर की अमानवीयता के कारण दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. वहीं बाइक के बस के नीचे फंसे रहने के कारण उससे निकले पेट्रोल में हुई स्पार्किंग के चलते आग लग गई और बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बस में आग बड़वानी टेक के पास पहुंचकर हुई.


बता दें कि सिवनी से मंडला जा रही चौरसिया ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. बाइक से निकले पेट्रोल और स्पार्किंग से बस में आग भी लग गई. आग के लगते ही बस चालक और परिचालक यात्रियों को छोड़कर फरार हो गए, हालांकि बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. वे तुरंत बस से नीचे उतर आए थे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर


घटना की जानकारी मिलते ही डूंडा सिवनी और कान्हीवाड़ा थाने का बल मौके पर पहुंच गया और फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू करने के बाद जेसीबी की सहायता से बस में फंसी बाइक को बाहर निकालकर हालात को काबू में किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details