सिवनी।पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन में आमजन को परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिलेभर में बेहतरीन इंतजाम किए हैं.
कोरोना के चलते युवाओं ने घर-घर जाकर की जरूरतमंदों की सहायता - मातृशक्ति यूथ विंग
सिवनी में मातृशक्ति यूथ विंग के युवाओं ने गरीब लोगों के घर जाकर उन्हें जरूरत का हर समान बांटा साथ ही कोरोना से संबंधी जानकारी भी दी.
वहीं इस बार सालों से प्रशासन के कामों में सहयोग करता आया संगठन भी पीछे नहीं हटा और जिम्मेदारी समझते हुए अनाज वितरण के लिए निकल पड़ा. यूथ विंग के जाबांजों को नेक काम करने के लिए तैयार किया गया गरीबों के लिए पैकेटस तैयार किए गए, साथ ही युवाओं को भी पूरी तरह सुरक्षित करवाया गया मास्क,गल्वस सेनिटाइजर के साथ निकले और टीम के लोगों ने दाल, चावल, नमक, हल्दी, टमाटर बांटे साथ ही छोटे बच्चों का ख्याल रखते हुए बिस्किट भी दिए एवं सफाई का संदेश देने डिटोल सोप का वितरण कुल 103 जरूरतमंद घरों में किया.
साथ ही कोरोना संबंधी सभी जानकारी के पेम्पलेट भी संगठन ने अपने नम्बर के साथ उपलब्ध कराएं, ताकि खाने पीने की किसी भी परेशानी की सूचना संगठन को मिल सके.