सिवनी: जिले के धूमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया पहाड़ी के गांव सारसवाड़ी केरपानी में रहने वाले दो भाइयों के खेत में बने घर मे अज्ञात कारणों से आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.
किसान के घर में आग लगने से भारी नुकसान, मदद की लगाई गुहार - आग
जिले के धूमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया पहाड़ी के गांव सारसवाड़ी केरपानी में किसान के खेत में बने घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से भारी नुकसान हुआ है.
किसान के घर में आग लगने से भारी नुकसान, मदद की लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों का घर खेत में बना हुआ था. जहां खेती किसानी संबंधी सामान रखा जाता था. आग लगने से लगभग 70 क्विंटल गेंहू और 7 क्विंटल चना सहित 150 पाइप और कुछ गृहस्थी का सामान भी रखा हुआ था जो आग लगने से पूरा जलकर खाक हो गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ियों को जानकारी दी लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो गया था. दोनों भाइयों ने शासन-प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है.