सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण किसानों का गेहूं भीग गया है. कान्हीवाड़ा क्षेत्र के डिवठी, जोरावारी, हिनोतिया, छुई आदि केंद्रों में प्रभारियों के द्वारा खरीदी बंद कर दी गई है.
डिवठी केंद्र के खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबन के कारण कर्मचारियों ने खरीदी बंद कर दी है. जिस कारण से किसानों का गेहूं बारिश होने के कारण भीग कर गीला हो गया है. क्षेत्रीय किसानों ने खरीदी केंद्रों में रखे हुए गेहूं के संबंध में उचित कार्रवाई के लिये कलेक्टर से आग्रह किया है.