सिवनी। लखनादौन शहर के नजदीक ग्राम साजपानी में बाबूलाल वेयरहाउस से सरकारी धान चोरी का मामला सामने आया हैं. दो ट्रकों में भरी लगभग 468 क्विंटल धान जब्त की गई है, जिसकी तकरीबन कीमत साढ़े आठ लाख रूपये बताई जा रही है.
सरकारी धान हो गया चोरी... सवाल पूछने पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की सीनाजोरी
लखनादौन शहर के नजदीक ग्राम साजपानी में बाबूलाल वेयरहाउस से सरकारी धान चोरी का मामला सामने आया हैं. दो ट्रकों में भरी लगभग 468 किवंटल धान जब्त की गई है. लेकिन जिला आपूर्ति अधिकारी पुलिस को गुमराह करते नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, परिवहनकर्ता बालाजी ट्रांसपोर्टर धान को सही स्थान पर नहीं ले जाने की बजाय गलत स्थान पर पहुंचने के लिए नेशनल हाइवे से गुजर रहा था. मीडिया को जब इस बात की जानकारी लगी तो, इन ट्रकों का पीछा किया गया और छपारा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ट्रकों का पीछा किया और दोनों ट्रकों को जब्त कर ड्राइवर और किलिनर को पूछताछ करने के लिए थाने ले आई.
वहीं जब छपारा पुलिस मामले की जांच कर रही थी. तभी बालाजी ट्रांसपोर्ट ने अपने आप को बचाने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सनद मिश्रा को सौंप दिया. मिश्रा पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए धान चोरी कर रहे बालाजी ट्रांसपोर्ट के बचाव में आ गये और छपारा पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि दोनों ट्रक सही स्थान पर जा रहे हैं. दोनों ट्रक को पुलिस से छुड़वा दिया. वहीं जब इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सनद मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर को नोटिस दिया जा रहा हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.