मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: कलाकृति के माध्यम से दे रहे जागरूकता का संदेश - केंद्र सरकार की गाइडलाइन

कोरोना को लेकर पूरे देश में लागू लॉकडाउन के दौरान सरकार, जिला प्रशासन और समाजसेवी तरह-तरह से आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ कलाकार अपनी कला के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं. इसी कड़ी में सिवनी में जिला कलाकार संघ ने भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन की तमाम कलाकृति बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

Giving message of awareness through artwork
कलाकृति के माध्यम से दे रहे जागरूकता का संदेश

By

Published : Apr 27, 2020, 9:26 AM IST

सिवनी।कोरोना वायरस को लेकर इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. सरकार, जिला प्रशासन और तमाम समाजसेवी तरह-तरह से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका जिले में देखने को मिल रहा है.

कलाकृति के माध्यम से दे रहे जागरूकता का संदेश

जिले के कलाकार संघ अपनी चित्रकारी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इन लोगों ने मेहनत करके तमाम मकानों की दीवारों और सड़कों पर पेंटिंग बनाई है. इसके माध्यम से ये लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक करने का संदेश दे रहे हैं. साथ ही पेंटिंग के माध्यम से किसी से घर से बाहर न निकलने की अपील भी कर रहे हैं.

कलाकार संघ के सदस्य ने बताया कि हमने मेहनत करके लॉकडाउन का पालन करने को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन की तमाम कलाकृति बनाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कोरोना वायरस की एक भयावह तस्वीर बनाई. कोरोना से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति सड़क पर न निकलें. साथ में यह भी कहा कि इस भयंकर महामारी का एक ही इलाज है घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

एक तरफ प्रशासन भी खुले कंठ से कलाकर संघ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्य की प्रशंसा कर रहा है तो दूसरी तरफ इनकी कलाकृति को देखकर स्थानीय लोग भी इनकी प्रशंसा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details