सिवनी।कोरोना वायरस को लेकर इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. सरकार, जिला प्रशासन और तमाम समाजसेवी तरह-तरह से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका जिले में देखने को मिल रहा है.
जिले के कलाकार संघ अपनी चित्रकारी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इन लोगों ने मेहनत करके तमाम मकानों की दीवारों और सड़कों पर पेंटिंग बनाई है. इसके माध्यम से ये लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक करने का संदेश दे रहे हैं. साथ ही पेंटिंग के माध्यम से किसी से घर से बाहर न निकलने की अपील भी कर रहे हैं.