मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची लखनादौन, बीजेपी प्रवक्ता ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना - Lakhnadoun Assembly

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुरू हुई गांधी संदेश पदयात्रा जिले के लखनादौन विधानसभा पहुंची.

gandhi sandsh padyatra reached lakhnadon assembly
गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची लखनादौन

By

Published : Dec 29, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 12:02 AM IST

सिवनी।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुरू हुई गांधी संदेश पदयात्रा जिले के लखनादौन विधानसभा पहुंची. इस पद यात्रा का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने किया. साथ ही यात्रा में शामिल होकर नगर में गांधीजी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का भ्रमण किया.

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची लखनादौन


प्रदेश प्रतिनिधि ने यात्रा का उद्देश बताया कि भाई को भाई से जोड़ने, पड़ोसी से पड़ोसी को जोड़ना, देश में फैली नफरत की आंधी को खत्म करने और देश में डर के माहौल को खत्म कर गांव से गांव को जोड़ना है. साथ ही जो लोगों के बीच में आग जलाई जा रही है उसे बुझाने का ही उद्देश्य हैं.

गांधी संदेश पदयात्रा

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की इस गांधी संदेश पदयात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि इस यात्रा को निकालने से पहले सरकार को वचन पत्र पूर्ण करने चाहिए. जो कार्य था उसे पूरा करना था. जो यात्रा इन्हें करने थी वो की ही नहीं है. आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी से परेशान है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और कर्मचारी-अधिकारी परेशान है. कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था चरमरा गई हैं.


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल और उनके साथी देश में सांप्रदायिक सद्भाव, देश की अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए गांधी संदेश पदयात्रा शहडोल से छिंदवाड़ा के लिए कर रहे हैं. जो शहडोल, रीवा, सतना,जबलपुर, छतरपुर से आज जिला पहुंची.

Last Updated : Dec 30, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details