मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: चार कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज - corona reports

सिवनी जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए, मंगलवार को सभी कोरोना वायरस को हराकर अपने घर लौट चुके हैं.

Four Corona Infectants won the battle with Corona
चार कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : Jul 28, 2020, 2:59 PM IST

सिवनी। प्रदेश सहित देशभर में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जैसे- जैसे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है वैसे- वैसे मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. सिवनी जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए. मंगलवार को सभी कोरोना वायरस को हराकर अपने घर लौट चुके हैं.


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, बरघाट के डोरली गांव के एक दंपति, सिवनी विकासखण्ड के कान्हीवाड़ा की 60 वर्षीय महिला और केवलारी सुन्हेरा, गांव का 27 वर्षीय युवक स्वस्थ हो चुका है. कोरोना की चपेट में आने के बाद सभी का इलाज जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड़ केयर सेंटर में किया जा रहा था. दिन-रात कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और विशेषज्ञों की देखरेख से सभी ने कोरोना खिलाफ जंग जीत लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details