सिवनी। छपारा तहसील में सिंचाई कॉलोनी के मैदान से बीती रात जुआ खेलते चार जुआरियों को पकड़ा गया है. पकड़े जुआरियों में प्रदीप (40 साल), एरीकेशन कॉलोनी, मनीष (24 साल) एरीकेशन कॉलोनी, अशोक (27 साल) कृषि फार्म और आनंद (20 साल) इरीगेशन कॉलोनी निवासी को पकड़ा गया है. सभी आरोपी छपारा के ही रहने वाले हैं. आरोपियों से 2 हजार 620 रुपए नकदी 52 ताश के पत्ते, 15 हजार रुपए के दो मोबाइल, दो बाइक जब्त की गई हैं.
सिवनी: मैदान में जुआ खेलते गिरफ्तार हुए चार जुआरी - गिरफ्तार हुए चार जुआरी
सिवनी जिले की छपारा तहसील की सिंचाई कॉलोनी में बीती रात जुआ खेलते हुए पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा है.
जुआरियों को पकड़ा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश परतेती, उप निरीक्षक नियाज खान, प्रधान आरक्षक मुकेश उपाध्याय, आरक्षक राम नरेश कैथवास, चंद्र कुमार चौधरी और गौरी शंकर शामिल रहे. छपारा के कुछ चौक चौराहों पर जुआरियों की ओर से मोबाइल पर लूडो गेम खेलने के बहाने दाव लगाकर जुआ खेला जा रहा है. पुलिस प्रशासन को इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर इन मामलों में नकेल कसने की भी जरूरत है.