सिवनी। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रतिमा का अनावरण किया. जिले की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय विमला वर्मा की अंतिम इच्छा थी कि जिला अस्पताल में इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगाई जाए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री की इच्छा पूरी करने के लिए 'आयरन लेडी' की प्रतिमा का अनावरण - सिवनी
सिवनी जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय विमला वर्मा की अंतिम इच्छा थी कि जिला अस्पताल में इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगाई जाए.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सबसे पहले शासन स्तर पर इस प्रतिमा को लगाए जाने की स्वीकृति हुई. लंबे इंतजार के बाद दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री विमला वर्मा के जन्मदिन पर उनके इच्छा अनुसार यह काम पूरा किया गया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति व मंत्री पांसे ने दिवंगत कांग्रेस नेत्री विमला वर्मा के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी. प्रभारी मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत विमला वर्मा के परिवार जनों की मौजूदगी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
'अस्पताल मित्र योजना' का भी शुभारंभ किया गया. योजना के तहत जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं गरीब जरूरतमंद मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आम नागरिक अपनी मंशानुसार धनराशि जिला रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते में जमा करा सकते है. इस धनराशि का उपयोग जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए किया जायेगा.