सिवनी।मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे आज सिवनी जिले के एक दिवसीय प्रवास पर हैं. यहां वो मिशन स्कूल में चल रहे पत्रकार, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सद्भावना मैत्री मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उनके साथ केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह भी मंच पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्होंने मजेदार क्रिकेट कमेंट्री की.
पूर्व विधायक की मजेदार क्रिकेट कमेंट्री, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे हंस-हंसकर हुईं लोटपोट - Hina Kanwre News
पूर्व विधायक रजनीश सिंह की मजेदार क्रिकेट कमेंट्री सुनकर विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे हंस-हंसकर लोट-पोट हो गईं. वह सिवनी के मिशन स्कूल में चल रहे पत्रकार, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं थीं. इसी दौरान यह वाक्या हुआ.
पूर्व विधायक ने की मजेदार क्रिकेट कमेंट्री
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के साथ मंच पर बैठकर रजनीश सिंह दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल सुनाने लगे. उनकी मजेदार कमेंट्री सुनकर विधानसभा उपाध्यक्ष भी हंसी के मारे लोट-पोट होते दिखीं. पूर्व विधायक द्वारा की गई क्रिकेट मैच की कमेंट्री को क्षेत्रीय भाषा मे सुनकर दर्शक ने खूब मस्ती की.