मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनमंत्री विजय शाह ने कर्माझारी परिक्षेत्र में नई कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का किया शुभारंभ

वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को पेंच नेशनल पार्क कर्माझारी परिक्षेत्र में नई कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई.

Kumbhapani-Tikri Buffer route launched
कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ

By

Published : Jan 1, 2021, 10:45 PM IST

सिवनी। वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को पेंच नेशनल पार्क कर्माझारी परिक्षेत्र में नई कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई.

वनमंत्री मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी के पहले प्रदेश के पांच नेशनल पार्कों में 5 हजार लोगों को किसी ना किसी तरीके से रोजगार से जोड़ा जाएगा. पेंच के कुंभापानी टिकारी में पहले दिन गए कुछ लोगों को टाइगर दिखा है. जो लोग गलतफहमी के कारण इसका विरोध कर रहे हैं, उनको यह बताना चाहूंगा कि इससे गरीब आदिवासी के अधिकारियों का हनन नहीं होगा. उनके वन अधिकार सुरक्षित रखेंगे. पहले की तरह वे वनोपज एकत्रित कर सकेंगे व उनके जानवर भी वनों में चरने जा सकेंगे. स्थानीय लोगों को गाइड, जिप्सी ड्रायवर के तौर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

कुम्भापानी टिकारी मार्ग के प्रारंभ हो जाने से कर्माझरी पहुंचने वाले पर्यटक दिन के साथ, दोपहर व रात में भी पर्यटन सफारी का आनंद ले सकेंगे. इस बफर मार्ग से आसपास के ग्रामीणों के लिए स्थानीय स्तर में रोजगार सृजन के विभिन्न आयाम विकसित हो सकेंगे.

वनमंत्री डॉ शाह व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की.साथ ही नवीन बफर मार्ग में स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं के वाहन को हरि झंडी देकर रवाना किया गया. धबफर में सफरध परियोजना के तहत टाइगर रिजर्व के कर्माझरी परिक्षेत्र में उक्त सफारी मार्ग से प्रारंभ हो जाने से पेंच के कर्माझरी गेट पहुंचने वाले पर्यटक उक्त मार्ग से दिन-रात की सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे. कार्यक्रम में बरघाट विधायक अर्जुन काकोड़िया समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details