मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने 3 घंटे की मेहनत के बाद 2 जंगली सुअर को बचाया - एमपी न्यूज

सिवनी के बंघोडी गांव कातलबोडी एरपा सर्किल में कुएं में सुबह 2 जंगली सुअर गिरने की सूचना उड़नदस्ता प्रभारी केके तिवारी मिली. इसके बाद स्थानीय अमले को घटना के संबंध में जानकारी देकर तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों को सुरक्षित निकाला.

Forest Department
वन विभाग की

By

Published : Apr 5, 2020, 5:17 PM IST

सिवनी। सिवनी के आस-पास वनक्षेत्र होने के कारण अक्सर वन्यप्राणी भोजन की तलाश में कृषि भूमि एवं आवासीय स्थलों तक आ जाते है, और अक्सर खेतों में बने खुले कुएं में गिर जाते है.

वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर का किया रेस्क्यू

ऐसी ही एक घटना बंघोडी गांव कातलबोडी एरपा सर्किल में हुई. जहां कुंए में सुबह 2 जंगली सुअर गिरने की सूचना उड़नदस्ता प्रभारी केके तिवारी को मिली. इसके बाद स्थानीय अमले को घटना के बारे में जानकारी देकर तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.

रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों जंगली सुअर को करीब 30 फीट गहरे कुएं से 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत के बाद जाल की सहायता से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details