मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं खरीदी केंद्र पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 1,600 बोरी गेहूं जब्त - सिवनी न्यूज

डिवठी गेहूं खरीदी केंद्र में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने खराब क्वालिटी और कम तोला हुआ लगभग 1600 बोरी लावारिस गेहूं जब्त किया. व्यापारी कर्मचारी की मिलीभगत से खराब और कमतौल गेहूं बेच रहे थे. खाद्य विभाग ने खरीदी केंद्र कर्मचारी आकाश साहू को हटा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेज दी है.

1600 sacks of unclaimed wheat seized
1600 बोरी लावारिस गेहूं जब्त

By

Published : Apr 25, 2021, 8:28 PM IST

सिवनी।केवलारी विधानसभा के सेवा सहकारी समिति समनापुर के डिवठी गेहूं खरीदी केंद्र में किसानों ने जमकर हंगामा किया और तत्काल पुलिस को बुला पंचनामा बनवाया. इसके बाद देर शाम खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए खरीदी केंद्र प्रांगण में कम तौला और खराब क्वालिटी का 1,600 बोरी (800 क्विंटल) गेहूं जब्त कर लिया.

1600 बोरी लावारिस गेहूं जब्त
  • किसानों ने की कर्मचारी की शिकायत

दरअसल खरीदी केंद्र प्रभारी के अस्वस्थ होने के कारण अनुपस्थित रहने पर खरीदी केंद्र में पदस्थ कर्मचारी और व्यापारी मिलीभगत से मिलावट कर खराब क्वालिटी वाला गेहूं बेच रहे थे. जिसका भंडाफोड़ किसानों ने किया. गेहूं खरीदी केंद्र में पदस्थ कर्मचारी आकाश साहू पर किसानों ने आरोप लगाया था कि इसके परिजन और परिचित व्यापारी किसानों से पंजीयन सहित गेहूं खरीद लेते हैं. इसके बाद इसमें मिट्टी भरा, गीला और सडा गेहूं कम तौल करके समर्थन मूल्य में इस खरीदी केंद्र में लाकर बेचते हैं. खरीदी केंद्र प्रांगण में लगभग ऐसा 1,600 बोरी गेहूं तुला रखा हुआ था.

आटा फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, सड़ा गेहूं जब्त

  • कलेक्टर को कार्यवाई के लिए भेजी रिपोर्ट

किसानों से जहां एक बोरी में 50 किलो के हिसाब से तौला जाता है, तो वहीं ये व्यापारी बोरियों में 45 किलो ही तौल रहे थे. किसानों के हंगामे से लेकर खाद्य विभाग की कार्रवाई तक खरीदी केंद्र सह प्रभारी आकाश साहू यह नहीं बता पाया कि गेहूं किन किसानों या व्यापारियों का है. इसके बाद लावारिस और गुणवत्ता हीन कमतौल वाली लगभग 1,600 बोरियों को खाद्य विभाग ने जब्त करते हुए खरीदी केंद्र कर्मचारी आकाश साहू को हटा दिया. साहू पर अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details