सिवनी।जिले में 28-29 अगस्त को छोडे़ गए भीमगढ़ स्थित संजय सरोवर बांध के पानी से हुई तबाही का मंजर देख गांव के ग्रामीण सहम गए. जहां 25 मकान तेज पानी के बहाव के कारण जमींदोज हो गए, वहीं गृहस्थी का सारा सामान भी पानी के बहाव के साथ बह गया, लोगों के घरों में रखा अनाज भी पानी के साथ बह गया जो फिलहाल अपना आशियाना मिट जाने पर सरकार की तरफ मदद के लिए राह देख रहे हैं लेकिन अब तक यहां कोई राहत नहीं पहुंची है. लगभग 60 की संख्या में पुरुष अपने परिवार की महिलाओं व बच्चे सहित एक गांव के निजी स्कूल में बनाए गए अस्थाई राहत शिविर में वह रहे हैं, जहां स्थानीय ग्राम पंचायत व ग्रामीणों की मदद से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है.
5 दिन बाद जब सभी अपने-अपने घरों को लौटे और उजड़े हुए मकानों को देख कर उचित मुआवजे के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं भीमगढ़ बस्ती के कई दुकानदार जिसमें सीमेंट, दवाई ,किराना व ऑटो पार्ट्स की दुकानें हैं, उनका भी ज्यादातर माल पानी की चपेट में आने से खराब हो गया है. जहां बीते दिनों में सिर्फ राजस्व विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है और लोगों को त्वरित रूप से मुआवजे की आस प्रशासन व सरकार से लगी हुई है, पर जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के राहत की कोई खबर आज तक नहीं सामने आई है.
5 दिनों से बन्द है बिजली
भीमगढ़ ग्राम की पिछले 5 दिनों से बिजली बंद है जो एक परेशानी का सबब ग्रामीणों के लिए बनी हुई है. वहीं भीमगढ़ डैम से छोड़े गए पानी के अधिक बहाव के कारण ग्राम में लगा ट्रांसफार्मर धराशाई हो गया है, वहीं विद्युत मंडल की ओर से स्थानीय विद्युत कर्मचारी आवाजाही कर रहे हैं पर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.
रास्ता भी हुआ बन्द