सिवनी। एक बार फिर देश में कोरोना की लहर है. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार तमाम एहतियात बरत रही है. वहीं सिवनी में भी कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. लिहाजा सिवनी में पांच दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
कोरोना अलर्ट: सिवनी में पांच दिन का लॉकडाउन, विधायक ने जारी किया वीडियो - एमपी कोरोना
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सिवनी में पांच दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. विधायक दिनेश मुनमुन राय ने वीडियो जारी कर लॉकडाउन का आग्रह किया.
कोरोना अलर्ट: सात शहरों में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल-काॅलेज बंद
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने एक वीडियो जारी किया. जिसमे विधायक दिनेश राय मुनमुन सिवनी जिले की जनता से 5 दिनों के लॉकडाउन की अपील करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में दिनेश राय मुनमुन कहते हैं कि अगर हम अपनी इच्छा से 5 दिनों का लॉकडाउन लगाते हैं तो जरूर कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने में सफलता मिलेगी. वीडियो के माध्यम से उन्होंने 5 दिन का लॉकडाउन लगाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया.