सिवनी। जिले में लखनादौन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मिशन टोरिया की पहाड़ी के पीछे कुछ संदिग्ध लोग बैठकर रूपयों और जेवरातों का आपस में बंटवारा कर रहे है. जिसकी सूचना पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने टीम के साथ तत्काल पहुंचकर घेराबंदी करते हुए मौके से पांच लोगों को 3 लाख 90 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.
आपस में बांट रहे थे चोरी किया सामान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिवनी में लखनादौन पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर चोरी किए हुए पांच लोगों को 3 लाख 90 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये का आपस में बंटवारा करते हुए गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए पांच आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि सभी आरोपी दिन में घूम फिरकर गांव, कस्बा, मोहल्लों में कबाड़ बीनकर घरों की रेकी करते थे और घरों में ताला देखकर दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के द्वारा लखनादौन थाना क्षेत्र में 2 घर, घंसौर थाना अंतर्गत एक घर और छपारा थाना अंतर्गत एक घर में दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़े गए हैं. जिनके पास से कुल 3 लाख 90 हजार रुपये के सोना चांदी के जेवरात और नकद रुपये जब्त किये गए हैं. सभी आरोपी घूम-घूम कर कबाड़ बीनते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही न्यायालय में मुकदमे में चल रहे हैं.