सिवनी। कोरोना की जद में अब सिवनी जिला भी आ गया है. जहां पिछले हफ्ते ही गुजरात से आए एक कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गुजरात में मजदूरी करने गए युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिवनी जिला भी ऑरेंज जोन में आ गया है.
सिवनी जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, गुजरात से आया था मरीज
अब तक ग्रीन जोन में रहे सिवनी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद अब जिले को ऑरेंज जोन में तब्दील कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि जो पहला मरीज पाया गया है को गुजरात से अपने घर लौटा है.
मजदूर, घंसौर धूमा क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. इस बात की पुष्टि एसपी कुमार प्रतीक ने की, वहीं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, घंसौर के टुमरीपार गांव में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. 4 दिन पूर्व गुजरात से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं.
इस युवक को गुजरात से आने के उपरांत से ही होंम आइसोलेशन में रखा गया था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाने से उस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गई हैं. बाहर गए मजदूर बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं और और ऐसे में इस मरीज के साथ और कौन आया था या यह किस- किस से मिला, इस पर प्रशासन की नजर है. जिससे उसकी मिलने वालों की भी जांच हो सके.