मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग लगने से दुकान का सामान जलकर खाक, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू - आदेगांव के अंतर्गत पलारी

सिवनी के आदेगांव के अंतर्गत पलारी गांव में नकलू प्रसाद की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. बिस्तर पेटी, कूलर, आलमारी और 10 क्विंटल मक्का, 5 क्विंटल गेहूं और 40000 की नकदी भी आग में खाक हो गई

Fire in a shop in Palari village under Adegaon
आग से दुकान चलकर खाक

By

Published : Nov 25, 2020, 12:43 PM IST

सिवनी: जिले के आदेगांव के अंतर्गत पलारी में नकलू प्रसाद की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में रखे सामान से लाखों का नुकसान हुआ है.

आलमारी भी जली

बैतूल में शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

कूलर, आलमारी सब खाक

नकलू प्रसाद ने बताया कि जब वह व्यक्तिगत काम से आदेगांव आए हुए थे तभी दुकान उनकी पत्नी संभाल रही थी. शाम होते ही जब बिजली का बार-बार आना जाना लगा था तभी उनकी पत्नी ने मोमबत्ती जलाकर दुकान पर रख दिया. लेकिन इस बीच आग लग गई. और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विराट रूप धारण कर लिया. जिससे दुकान में रखा माल एवं विभिन्न प्रकार का गृहस्थी का सामान खाक हो गया. बिस्तर पेटी, कूलर, आलमारी और 10 क्विंटल मक्का, 5 क्विंटल गेहूं और 40000 की नकदी भी आग में खाक हो गई.

पूरा सामान जला

आग पर पाया गया काबू

दुकान में रखी बच्चों की मार्कशीट भी जल गई. सूचना मिलने पर आदेगांव थाने से पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

आग से दुकान चलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details