मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पराली जलाने से फैली आग, घर सहित 2 लाख का सामान खाक

सिवनी के खैररांजी गांव में पराली जलाने के चलते आगजनी की घटना हो गई. पराली में लगाई गई आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते पूरा घर जलकर खाक गया. वहीं खेती का 2 लाख का सामान भी जल गया.

fire-burning-due-to-stubble-burning-rupees-2-lakh-items-including-house
पराली जलाने से फैली आग, घर समेत 2 लाख का सामान खाक

By

Published : May 2, 2021, 7:29 AM IST

सिवनी।जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत खैररांजी गांव में पराली की आग से एक मकान चपेट में आ गया, जिससे किसान अशोक राजपूत का घर जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार गेंहू की नरवाई की आग ने ऐसा भीषण रूप लिया कि इसकी चपेट में तीन मकान आ गए. तीन मकान में से एक मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. स्थानीय निवासी शिवम खंडेलवाल ने बताया कि करीब 4 किलोमीटर दूर खेत की पराली में लगाई थी. आग शाम को तेज हवाओं के चलते खैररांजी तक पहुंच गई, जिसमें अशोक राजपूत का घर पूरी तरह जल गया. घर के साथ ही 250 नग सिंचाई के पाइप और कृषि के तकरीबन 2 लाख के सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

पराली जलाने से फैली आग, घर समेत 2 लाख का सामान खाक
  • आग की चपेट में आए 3 मकान

आग लगने से अशोक राजपूत का पूरा मकान धू-धू कर जल कर राख हो गया. तेज हवा के चलने से आग की लपटें दूसरे मकान में भी जा पहुंची. जिससे भगवान राजपूत और राघवेंद्र राजपूत के मकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ है.

दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख का नुकसान

  • ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

आग की सूचना ग्रामवासियों ने तत्काल फायर बिग्रेड को दी. जहां पड़ोसी जिला मंडला के विकासखंड नैनपुर से और पलारी से एक-एक फायर बिग्रेड पहुंची. जिसने आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं मकान के पीछे बंधे जानवरों को लोगों ने किसी तरीके से वहां से खोल कर भगाया. ग्रामीण अपने-अपने प्रयासों से आग बुझाने में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details