सिवनी।जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत खैररांजी गांव में पराली की आग से एक मकान चपेट में आ गया, जिससे किसान अशोक राजपूत का घर जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार गेंहू की नरवाई की आग ने ऐसा भीषण रूप लिया कि इसकी चपेट में तीन मकान आ गए. तीन मकान में से एक मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. स्थानीय निवासी शिवम खंडेलवाल ने बताया कि करीब 4 किलोमीटर दूर खेत की पराली में लगाई थी. आग शाम को तेज हवाओं के चलते खैररांजी तक पहुंच गई, जिसमें अशोक राजपूत का घर पूरी तरह जल गया. घर के साथ ही 250 नग सिंचाई के पाइप और कृषि के तकरीबन 2 लाख के सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
- आग की चपेट में आए 3 मकान
आग लगने से अशोक राजपूत का पूरा मकान धू-धू कर जल कर राख हो गया. तेज हवा के चलने से आग की लपटें दूसरे मकान में भी जा पहुंची. जिससे भगवान राजपूत और राघवेंद्र राजपूत के मकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ है.