मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमानक बीज पाए जाने पर बर्बाद हुए किसान, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज - कृषि विभाग

सिवनी की नाथ सीड्स कंपनी द्वारा किसानों के साथ धोखाखड़ी का मामला सामने आया है. कंपनी ने किसानों को अमानक बीज बांट दिए, जिसके बाद बीज कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नाथ सीड्स कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Nov 20, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:27 PM IST

सिवनी। जिले में नाथ सीड्स कंपनी ने किसानों को अमानक बीज दे दिए. कंपनी के इस धोखे के कारण किसान परेशान हैं. जिन्हें अमानक बीज दिए गए हैं, उनमें बरघाट ब्लॉक के नगझर, पखारा, बूढ़ेना, धारना समेत कई गांवों के किसान शामिल हैं. अब पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बीज लगाने के बाद किसानों के खेतों में फसल तो आई, लेकिन उसमें दाना नहीं आया. बीज कंपनी ने 25-30 किसानों को अमानक बीज मुहैया कराया था, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान पहुंचा है. किसान ने बताया कि नाथ सीड्स कंपनी की सुपर-डुपर धान को खेत में लगाया था, लेकिन अमानक बीज होने की वजह से तीन एकड़ जमीन में से केवल एक क्विंटल ही धान की पैदावार हुई है.

नाथ सीड्स कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

किसानों ने इस बात की शिकायत कृषि विभाग के उपसंचालक एस के धुर्वे से की. कृषि विभाग ने जांच के लिए कृषि वैज्ञानिकों की टीम को भेजा था. अमानक बीज पाए जाने के बाद कृषि विभाग ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details