मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खरीदारी नहीं से किसान परेशान , किसानो ने दी आंदोलन की चेतावनी - seoni news

सिवनी जिले के केवलारी तहसील के वेयर हाउस में बने उपार्जन केंद्र बेनाडोला में गेहूं खरीदी नहीं होने के चलते किसान बेहद परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधक बड़े-बड़े व्यापारियों के गेहूं खरीद चुके हैं. लेकिन जब उनकी बारी आई तो पोर्टल बंद होना बताकर गेहूं की खरीदी नहीं कर रहे हैं.

Farmers of Kevalari tehsil accuse committee management of not buying wheat
केवलारी तहसील के किसानों ने समिति प्रबंधन पर गेहूं नहीं खरीदने का लगाया आरोप

By

Published : Jun 2, 2020, 12:33 PM IST

सिवनी। जिले के केवलारी तहसील के वेयर हाउस उपार्जन केंद्र बेनाडोला में गेहूं खरीदी नहीं होने के चलते किसान बेहद परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधक बड़े-बड़े व्यापारियों, नगर सेठों के गेहूं खरीद चुके हैं. लेकिन जब उनकी बारी आई तो पोर्टल बंद होना बताकर गेहूं की खरीदी नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार से पोर्टल खोलने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं गेहूं की खरीदी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

केवलारी तहसील के किसानों ने समिति प्रबंधन पर गेहूं नहीं खरीदने का लगाया आरोप

दरअसल, सिवनी जिले के केवलारी तहसील के 27 किसानों का लगभग 35 सौ क्विंटल गेहूं खरीद कर उसे ऑनलाइन दर्ज नहीं किया गया है. किसानों का आरोप है कि बेनाडोला वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पर बड़े व्यापारियों और नगर सेठों का गेहूं पूर्ण रूप से खरीद कर उसका भुगतान भी कर दिया गया. लेकिन गरीब और छोटे किसानों का गेहूं पोर्टल बंद होना बताकर खरीदा नहीं जा रहा है. जबकि सभी किसान एसएमएस प्राप्त होने के बाद ही उपार्जन केंद्र पर अपना गेहूं लेकर आए थे. उनके गेहूं की तुलाई भी कर बोरियों में टैग मारकर सुरक्षित रख दिया गया.

लेकिन पोर्टल बंद होने की वजह से अब किसानों का बिल नहीं कट पा रहा है. जिससे उनकी उपार्जन का भुगतान प्राप्त नहीं हो सकेगा. अब किसानों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे लेकर किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि पोर्टल खुलवा कर क्षेत्र के समस्त किसानों की गेहूं खरीदी की जाए. जिससे इस भीषण समस्या से उन्हें निजात मिल सके. किसानों ने इस दौरान प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी गेहूं की खरीदी नहीं हुई. तो आने वाले वक्त में वो आंदोलन भी करेंगे. लेकिन अब देखना होगा की पोर्टल कब खुलता है और किसानों की खरीदी कब हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details