सिवनी।कोरोना के चलते प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था, वहीं इस वक्त सबसे बुरे हालातों से वो लोग गुजर रहें हैं जो एक वक्त कमा कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं. ऐसे लोगों के लिए शासन प्रशासन मदद के लिए तत्पर नजर आ रहा है. सिवनी में भी एक ऐसा किसान परिवार है जो ज्यादा मात्रा में सब्जियों की पैदा वार कर रहा है और समाजसेवियों द्वारा सब्जियों को निशुल्क बांट रहा है.
लॉकडाउन में गरीबों की मदद को आगे आया किसान, निशुल्क बांटी सब्जियां
सिवनी के छपारा में रहने वाले एक समृद्ध किसान परिवार ने अपने खेत में उगने वाली सब्जियों को समाजसेवियों की मदद से गरीबों में बांट दी है.
एक किसान ने अपने खेत की सब्जियां लोगों में बांटी
सभी लोगों को जरूरत का सामान सरकारी मदद और समाजसेवियों के सहारे घरों में मिल रहा है इसी बीच छपारा के एक समृद्ध किसान ठाकुर शिवकांत सिंह जो सब्जी की खेती बड़े पैमाने में करते हैं उन्होंने अपने खेत में पैदा होने वाली सब्जी को लॉकडाउन के दौरान समाजसेवियों के जरिए बड़ी मात्रा में गांव-गांव, घर-घर निशुल्क बांटने का काम किया है जिसकी सराहना की जा रही है.