मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी की गजब स्वास्थ्य व्यवस्था! बैलगाड़ी में शव रख पोस्टमार्टम कराने ले गया पति - सिवनी घंसौर थाना क्षेत्र मामला

सिवनी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां परिजन पोस्टमार्टम कराने बैलगाड़ी में शव रखकर पहुंचे. वहीं सामुदायिक केंद्र पहुंचने पर स्टॉफ की भी अनुपस्थिति होने पर पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. जिसके बाद दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

Carcasses carried in bullock carts
बैलगाड़ी में रखकर ले जाते शव

By

Published : Dec 7, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 7:15 PM IST

सिवनी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार के दावे तब हवा हवाई साबित होते नजर आते हैं, जब किसी जरूरतमंद को वक्त पर उन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. मानवता का शर्मसार करने वाला ऐसा ही कुछ वाक्या सिवनी से आया है. जहां शव को पोस्टमार्ट के लिए सामुदायिक केंद्र ले जान के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो गरीब परिवार बैलगाड़ी में शव ले जाने के लिए मजबूर हुआ.

बैलगाड़ी में रखकर ले जाते शव

सिवनी के आदिवासी बाहुल्य घंसौर थाना क्षेत्र स्थित यह घटना सरकारी योजनाओं की पोल खोलता है. दरअसल, बीते दिन अज्ञात कारणों के चलते काछी गांव में बुधवारा निवासी एक महिला फांसी पर झूल गई थी. जिसके पोस्टमार्टम के लिए परिजन घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन ना कोई ट्रैक्टर और ना कोई ऑटो वाला शव को घंसौर अस्पताल लाने के लिए तैयार हुआ.

तब मजबूर होकर परिजनों ने शव को बैलगाड़ी में रखकर शाम 4 बजे काछी बुधवारा से निकले, जहां वे शाम के 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसोर पहुंचे. वहीं सामुदायिक केंद्र में स्टॉफ की अनुपस्थिति में महिला के शव का दूसरे दिन सुबह पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें:शहडोल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, बाइक से ले जाना पड़ा शव

पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले

बता दें प्रदेश में शव को कभी बैलगाड़ी, कभी बाइक तो कभी दूसरे संसाधनों से अस्पताल ले जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में शहडोल जिला अस्पताल जो लगातार हो रही बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में है, वहीं शहडोल में पिछले दिनों ही जिला चिकित्सालय में बदहाल व्यवस्था के चलते सड़क हादसे में मौत के बाद 3 साल की मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाने के लिए परिजनों को बाइक का सहारा लेना पड़ा था. जिस पर अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि, वाहन आदि उपलब्ध कराना पुलिस का काम है, अस्पताल का नहीं.

Last Updated : Dec 7, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details