सिवनी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार के दावे तब हवा हवाई साबित होते नजर आते हैं, जब किसी जरूरतमंद को वक्त पर उन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. मानवता का शर्मसार करने वाला ऐसा ही कुछ वाक्या सिवनी से आया है. जहां शव को पोस्टमार्ट के लिए सामुदायिक केंद्र ले जान के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो गरीब परिवार बैलगाड़ी में शव ले जाने के लिए मजबूर हुआ.
सिवनी के आदिवासी बाहुल्य घंसौर थाना क्षेत्र स्थित यह घटना सरकारी योजनाओं की पोल खोलता है. दरअसल, बीते दिन अज्ञात कारणों के चलते काछी गांव में बुधवारा निवासी एक महिला फांसी पर झूल गई थी. जिसके पोस्टमार्टम के लिए परिजन घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन ना कोई ट्रैक्टर और ना कोई ऑटो वाला शव को घंसौर अस्पताल लाने के लिए तैयार हुआ.
तब मजबूर होकर परिजनों ने शव को बैलगाड़ी में रखकर शाम 4 बजे काछी बुधवारा से निकले, जहां वे शाम के 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसोर पहुंचे. वहीं सामुदायिक केंद्र में स्टॉफ की अनुपस्थिति में महिला के शव का दूसरे दिन सुबह पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.