मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Obc Reservation केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कांग्रेस ने चुनाव रद्द कराने के लिए रचा षड़यंत्र - सिवनी में फग्गन सिंह ने विकास पशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सिवनी में कौशल विकास पशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, साथ ही कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की. (Faggan Singh Kulaste inaugurates training center) (Faggan Singh Targeted Congress for OBC reservation)

Faggan Singh Kulaste inaugurates training center
सिवनी में फग्गन सिंह ने विकास पशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

By

Published : Jan 5, 2022, 3:40 PM IST

सिवनी। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संसदीय क्षेत्र सिवनी में कौशल विकास पशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. उद्घाटन करते समय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इन केन्द्रों से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं नई चीजें सीखेंगें, और साथ ही इन सेंटरों के माध्यम से शतप्रतिशत प्लेसमेंट के प्रयास भी किए जाएगें, जिसका सीधा लाभ गरीब और बेरोजगारों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. (Faggan Singh Kulaste inaugurates training center). इस दौरान ओबीसी आरक्षण के मसले पर मंत्रीजी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने लोगों से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सतर्क रहने की अपील भी की.

सिवनी में फग्गन सिंह ने विकास पशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

कोरोना से बचने के लिए नियमों का करें पालन

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वह काफी चिंताजनक है. अगर सभी लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें तो कोरोना की रफ्तार को रोका जा सकता है. उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय जिस तरह से हालात बेकाबू हुए थे, और स्थिति डरावनी हो गई थी, उसके बाद से ही सरकार ने हर तरह से तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. साथ ही वैक्सीनेशन पर भी खास ध्यान दिया गया है. इन सब को देखते हुए उनका कहना है कि, कोरोना की तीसरी लहर में हालात इतने खराब नहीं होंगे. मंत्रीजी ने लोगों से सावधानी रखने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'सिंधिया' को बताया मुख्यमंत्री! कांग्रेस ने कसा तंज

ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

केंद्रीय मंत्री ने ओबीसी आरक्षण का मामला उठाकर पंचायत चुनाव रद्द कराना कांग्रेस का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार चुनाव तक घोषित कर चुकी थी और सभी इसके लिए तैयार भी थे, लेकिन बीच में यह स्थगित करना पड़ा. उनका कहना था कि, केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में पहली बार ओबीसी के हितों और उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कमिशन बनाया है. देश की जनसंख्या के लिहाज से ओबीसी आरक्षण के लिए केंद्र कार्य कर रहा है, अब राज्य की सरकारों को अपने हिसाब से तय करना है कि इस वर्ग को कितना आरक्षण दिया जाना है. (Faggan Singh Targeted Congress for OBC reservation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details