मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनीः आजादी बाद भी मूलभूत सुविधाओं से दूर है यह गांव - seoni collector

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सतवरा गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है. गांव में सड़क तक नहीं है जिससे मरीजों को चारपाई पर लिटाकर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है.

even-after-73-years-of-independence-people-here-are-away-from-basic-amenities
यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर

By

Published : Sep 29, 2020, 1:21 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 3:14 AM IST

सिवनी। एक ओर देश आधुनिकीकरण की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है फिर भी देश में कई ऐसी जगह हैं जहां अभी भी मुलभूत सुविधाओं की कमी है. हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक मरीज को ग्रामीण सुविधाओं के आभाव में चारपाई पर लाद कर अस्पताल लेकर पहुंचे. जिले की लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सतवरा गांव में कोई रास्ता न होने के कारण यहां के लोग उबड़-खाबड़ रास्ते से आते-जाते हैं. लेकिन बरसात के दिनों में इस दुर्गम रास्ते में चलना भी मुश्किल है.

लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर

गांव की कोई गर्भवती महिला को या फिर बुजुर्गों या विकलांगों को इलाज के लिए ले जाना होता है तो सतवरा गांव तक कोई वाहन नहीं आ पाता है. इसी कारण यहां के लोग बैलगाड़ी और घाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो इससे पहले भी ऐसी मुसीबत का सामना ग्रामीणों को करना पड़ा है. फिर भी यहां के जनप्रतिनिधि ना ही इन ग्रामीणों की ओर ध्यान दे रहे हैं और ना ही इस गांव की दुर्दशा की ओर ध्यान दे रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि उनका बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे द्वारा सभी अधिकारियों को पंचायत के प्रस्ताव के साथ आवेदन दिए गए पर अब तक कोई भी अधिकारी ने यहां की समस्या को देखने की सुध तक नहीं ली और न ही कोई जनप्रतिनिधियों ने आज तक ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान दिया है. ग्राम सतवरा के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है और उनकी सुध न लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं जब हमारे द्वारा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह बाबा से पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कैमरे के सामने ना आते हुए मौखिक तौर पर सतवारा के ग्रामीणों की समस्या को दिखवाने की बात कही है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 3:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details