सिवनी। ग्राम पंचायत थावरी के रोजगार सहायक सचिव को जनपद पंचायत सीईओ ने काम न करने के कारण निलंबित कर दिया है. जनपद सीईओ ने कहा कि ऐसे ही अगर अन्य पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक अनियमितताएं बरतते हैं, तो उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा.
अनियमतताओं के चलते रोजगार सहायक सचिव निलंबित, जनपद पंचायत सीईओ दी चेतावनी - निलंबित
सिवनी के ग्राम पंचायत थावरी के रोजगार सहायक सचिव की अनियमतताओं के चलते जनपद पंचायत सीईओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
अनियमतताओं के चलते रोजगार सहायक सचिव हुए निलंबित
आरोप है कि ग्राम पंचायत थावरी के रोजगार सहायक सचिव जितेंद्र यादव पिछले कई दिनों से कोई काम नहीं कर रहे थे. शासन की योजनाओं पर निर्देश अनुसार काम नहीं करने पर सरकार ने भी नाखुशी जाहिर की थी. ग्राम पंचायत ऑफिस में भी ना बैठने के कारण उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. ऐसी बहुत सी शिकायत मिलने पर ग्राम पंचायत थावरी के रोजगार सहायक सचिव जितेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है.
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:17 PM IST